कलेक्टर ने किया..निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण..निर्माण कार्यो में पाई खामियां..कार्यवाही के दिये निर्देश…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले में चल रहे निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों का नवपदस्थ कलेक्टर हीरा लाल नायक ने आज आकस्मिक निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के गुणवत्ता विशेषकर ईंट, सीमेंट की मात्रा, टाईल्स एवं अन्य कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया..उन्होंने संबंधित ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये…
  • नवनिर्मित बिल्डिंग की दीवारों पर,आई दरार पर भड़के -कलेक्टर…
 कलेक्टर ने कनकपुर के नवीन बालक आश्रम भवन का जगह-जगह क्रेक एवं गुणवत्ता विहीन कार्य पाये जाने पर ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देशित किया..कलेक्टर   हीरालाल नायक ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर का दौरा किया और पाॅलीटेक्निक काॅलेज भवन एवं 50 सीटर कन्या हाॅस्टल तथा वहां के एप्रोच सड़क के निर्माण कार्यों का अवलोकन कर वस्तु-स्थिति की जानकारी ली..उन्होंने इस दौरान पाॅलीटेक्निक काॅलेज भवन एवं हाॅस्टल और एप्रोच सड़क को देखा तथा नियत समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिये.. इसके बाद कलेक्टर द्वारा कनकपुर में नवनिर्मित 100 सीटर बालक आश्रम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बालक आश्रम के चारो तरफ का दीवार क्रेक होना एवं निर्माण कार्यों का गुणवत्ता घटिया होने पर संबंधित ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा नवीन बालक आश्रम में बच्चों को शीफ्ट न करने के निर्देश मण्डल संयोजक को दिये.. कलेक्टर  नायक रामचन्द्रपुर के 100 सीटर कन्या आश्रम का निरीक्षण किये और वहां के साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर अच्छा प्रभावित हुए। इसके बाद वे रामचन्द्रपुर के नवीन काॅलेज भवन एवं आई.टी.आई. भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को देखा..
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर   दुर्गेश वर्मा एवं मण्डल संयोजक एवं जनपद पंचायत सी.ई.ओ.  प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे..