3 हजार नर्सों पर एस्मा लगाकर की गई गिरफ्तारी पूरी तरह से अमानवीय – JCC… 

रायपुर  कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही नर्सों को आज सुबह एस्मा की धारा लगाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ रोष प्रगट करते हुए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार अपने सत्ता के मद में इस प्रकार चूर है कि उन्हें किसी की पीड़ा नहीं दिखाई दे रही है फिर वो चाहे शिक्षा कर्मियों की मांगें हों, आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं की मांगें हों या फिर नर्सों की। एक ओर रमन सरकार में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और दूसरी ओर जनता के स्वास्थ्य की अनदेखी कर सरकार नर्सों को गिरफ्तार कर रही है जो कि पूरी तरह से अमानवीय है।

संजीव अग्रवाल ने कहा कि डॉ रमन सिंह नक्सलवाद का सफाया करने के बजाय इन नर्सों पर एस्मा लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं जो कि असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। रमन सिंह के राज में किसान, मज़दूर, जवान, वन कर्मी, शिक्षा कर्मी, आंगनबाड़ी के कर्मचारी, नर्सें सभी आक्रोशित हैं जो कि साफ दर्शाता है कि इस सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान और हलाकान है..