वेतन विसंगति दूर करने लिपिकों ने सौंपा…मुख्यमंत्री को ज्ञापन…

  • छ.ग. प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने की सीएम से मुलाकात….
    बलरामपुर विकास यात्रा के दौरान जिले में पधारे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से सर्किट हाउस राजपुर में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
    लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में लिपिकों ने ज्ञापन सौंपकर लिपिको की तीन दशक से चली आ रही वेतन विसंगति दूर करने एवं चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान देने की मांग का विज्ञापन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सौंपकर तत्काल समाधान करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार लिपिको का आंदोलन 5 चरणों में घोषित हो गया है। जिसमें प्रथम चरण का आंदोलन दिनांक 11 मई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, द्वितीय चरण में 26 मई को संभाग स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाना है । इसके बाद तृतीय चरण में 1 जून से 26 जून तक काली पट्टी लगाकर प्रदेश के समस्त लिपिक शासकीय कार्य संपादित करेंगे। चतुर्थ चरण में 27 जून को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल होगा। इसके पश्चात सभी लिपिकों से संकल्प पत्र भरवाया जाएगा और मांग पूरी ना होने की स्थिति में 27 जुलाई से समस्त लिपिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
    ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष श्री रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष श्री काशीराम बारी, सचिव श्री विकास कश्यप, तहसील अध्यक्ष राजपुर श्री अभिमन्यु यादव, शंकरगढ़ के श्री अनूप कुमार एवं प्रचार सचिव श्री जितेंद्र मरकाम मौजूद थे।