वीडियो: जब दवा विक्रेता बन गए विलेन और सीसीटीव्ही मे कैद हुआ गुण्डागर्दी का वीडियो !..

बिलासपुर… कल समूचे भारत मे खुदरा व्यापार में ई कामर्स के विरोध में औषधि विक्रेताओं ने एक दिवसीय बन्द का आव्हान किया था..और औषधि विक्रेताओं का भारत बंद एक तरह से सफल भी रहा..पर अब भारत बंद का मामला पुलिस में जा पहुँचा है..और पुलिस मामले की जांच कर रही है..

दरसल हुआ यूं की खुदरा व्यापार में ई कामर्स के विरोध में कल देश भर में दवा दुकानें बंद रही..और जिन दवा विक्रेताओं ने अपनी प्रतिष्ठानो को बंद नही किया था..उसे औषधि विक्रेता संघ बन्द करवाने सड़को पर उतरे थे..इसी दौरान औषधि विक्रेताओं का जत्था नगर के मगर पारा में स्थित एक निजी अस्पताल ARC- PARC में पहुँचा था..उक्त अस्पताल के कैम्पस में ही एक दवा दुकान संचालित होती है..जिसे बन्द करने की बात पर औषधि विक्रेता संघ के प्रतिनिधि मंडल और उक्त दवा दुकान के संचालक डॉक्टर जगबीर सिंह के बीच जमकर विवाद हो गया..यह विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षो में मारपीट की घटना हो गई..तथा अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के बीच बचाव के बाद औषधि विक्रेता संघ के सदस्य वहा से चले गए..और यह पूरा घटना क्रम मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया..जिसके बाद अस्पताल व मेडिकल संचालक ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी है..

वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है..तथा खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नही की है..

देखे वीडियो..

https://youtu.be/m1aEsyxV_VU