बेख़ौफ़ होकर दौड़ रही हैं कंडम बसें..यात्री परेशान..विभाग मौन…

सूरजपुर(आयुष जायसवाल) : जिले में इन दिनों बसों से सफर करने वाले यात्री काफ़ी परेशांन हैं,,और कारण यह है की जिले के विभिन्न मार्गों से आवागमन करने वाली ज्यादातर बसें कंडम हो चुकी हैं..और आय दिन कहीं न कहीं कोई खराबी आ ही जाती है…और आलम यह है की यात्री परेशानियों का सामना कर किसी न किसी तरह आवाजाही कर रहे हैं…बावजूद इसके जिले के परिवहन विभाग को यह नज़र नहीं आ रहा..और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है…जिससे बेख़ौफ़ होकर रोड पर कंडम बसें दौड़ रही हैं…

वर्ष में एक बार यात्री बसों का फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है…

जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष सभी यात्री बसों का फिटनेस टेस्ट अनिवार्य होता है,,लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे सम्बंधित विभाग द्वारा वाहनों की फिटनेस की ओर कोई ध्यान ही नहीं है…और विभाग के इस रवैये से बसों में यात्रा करने वाले यात्री परेशानियों का सामना कर रहे हैं…

स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को होती है अधिक परेशानी… 

गौरतलब है की जिले के अधिकतर रूटों जैसे प्रतापपुर, दतिमा मोड़, भैयाथान, भटगॉव, बिश्रामपुर, श्रीनगर इत्यादि..से होते हुए..अधिकतर बसें सूरजपुर व अंबिकापुर जिला मुख्यालय होते हुए गुजरती है जिसमे आमजन के साथ-साथ कॉलेज, स्कुल के छात्र-छात्राएं, साथ ही अन्य कर्मचारीयों का भी बस के खराब होने से वे अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस समय पर नहीं पहुँच पाते हैं…

वहीं इस संबंध में जिले के परिवहन अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनके नंबर 9425215722 पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया..लेकिन उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया..