बुरी तरह फंसे जिला पंचायत CEO.. मितानिनों ने कहा खाते में पैसा डलवा दीजिये साहब!..एक साल से पैसा नही मिला है…

बलरामपुर स्वास्थ्य महकमे की ग्रामीण और मैदानी अमले की फेहरिस्त में शुमार मितानिनों ने बीते एक साल से प्रोत्साहन राशि नही मिलने से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुँचे थे..और जिला पंचायत सीईओ के आश्वासन के बाद मितानिनें वापस हुई…

जिले भर से जिलामुख्यालय पहुँची मितानिनों ने जब कलेक्टोरेट में दस्तक दी उस वक्त कलेक्टर जिले के विभाग प्रमुखों के साथ समय सीमा की बैठक में व्यस्त थे..और जिला पंचायत सीईओ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मितानिनों का ज्ञापन लिया…

दरसल जिले के ग्रामीण अंचलो में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की मितानिनों ने प्रोत्साहन राशि नही मिलने से अपनी मांगों को लेकर जिलामुख्यालय पहुँचे थे..मितानिनों का आरोप है की उन्हें प्रोत्साहन राशि के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे..और थक हारकर जिले के ग्रामीण अंचलों में कार्यरत लगभग 700 मितानिनें कलेक्टर से मिलने पहुँचे थे..
वही सीईओ शिव अनन्त तायल के 15 दिनों के अंदर मितानिनों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की आस्वाशन के बाद मितानिनें वापस लौट गई…