बगैर सूचना के प्रचार्य ने अचानक काट दिए 12 छात्रों के नाम..फिर हुआ यह!..

सूरजपुर (आयुष जायसवाल) जिले के अजबनगर शासकीय हाई स्कूल के शाला प्रबन्धन ने अचानक बिना सुचना दिए अपने 10वी में अध्यनरत 12 छात्रों का टीसी काट दिया , अचानक टीसी कट जाने से छात्र भी अपने भविष्य को लेके चिंतिंत है ..
छात्रों ने बताया कि पांच महीने पूर्व स्कुल स्टाफ द्वारा बात बात में दुर्व्यवहार किया जाता था जिससे तंग आकर इन्होंने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से किया था , जिसकी जानकारी होने पर शाला प्रबंधन ने उक्त छात्रों को स्कुल आने से मना कर दिया था , एवं बस परीक्षा में बैठने को कहा था, परीक्षा पश्चात जब छात्र अपना अंकसूची लेने गए तो उन्हें अंकसूची के साथ उनका टीसी भी दे दिया गया चुकी सारे छात्र अच्छे नम्बर से पास हो चुके है फिर भी उन्हें अचानक टीसी दे दिया गया , विदित हो की सारे छात्र स्थानीय गॉव अजबनगर के ही निवासी है अतः वे उन्हें अपने गॉव के ही स्कुल से जबरजस्ती टीसी दे दिया गया..
NSUI ने सौपा ज्ञापन – जब इसकी सूचना छात्र सगठन NSUI को हुई तो NSUI भटगॉव विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में ज़िला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौपकर उक्त विषय के बारे में अवगत कराया साथ ही उक्त छात्रों के भविष्य को देखते हुए तत्काल उसी स्कुल में एडमिशन करवाई जाए, साथ ही उक्त विद्यालय प्रबंधन में हमेसा छात्रों दुर्व्यवहार करने वाले स्टाफ पर जाँच करवा कर उचित कार्यवाही करे ,अगर उक्त विषय में कार्यवाही नही की गई तो nsui द्वारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा।।।