नींद से जागा बिजली विभाग…जिला पंचायत सदस्य धीरज के हस्तक्षेप के बाद ..अंततः बदला गया ट्रांसफॉर्मर…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुुमार)जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सरनाडीह में पिछले एक माह से घर गई ब्लैक आउट की समस्या से आखिरकार ग्रामीणों को छुटकारा मिल गया है..क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव के हस्तक्षेप के बाद गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर नई ट्रांसफार्मर लगा दी गई है..वही फ़टाफ़ट न्यूज डॉट कॉम ने इस खबर को ” सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चे पेट्रोल पम्प की लाइट में पढ़ने को मजबूर ” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था…

बता दे की जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर चांदो रोड पर स्थित ग्राम सरनाडीह में ब्लैक आउट होने के चलते गाँव के स्कूली बच्चे पेट्रोल पंप की रौशनी में पढ़ने के लिए मजबूर थे…
वही क्षेत्र क्रमांक 5 के जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव के हस्तक्षेप के बाद विद्युत विभाग ने 25 के वी के जगह 63 केवी का ट्रांसफार्मर गाँव मे स्थापित कर दिया है…
बहरहाल सरना डीह के ग्रामीणों को ब्लैक आउट की समस्या से तो निजात मिल गया है..लेकिन क्षेत्र के कई गांव ऐसे है जहाँ अब भी विद्युत विभाग की लापरवाही से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है..और उन गाँवो में भी ब्लैक आउट की समस्या से लड़ने एक बार फिर किसी धीरज के अवतरित होने का इंतजार है…