टी.एस ने दंतेश्वरी मां के सामने टेका माथा. तो निकलने लगे कई राजनैतिक मायने…

दन्तेवाड़ा.. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की अधिसूचना जारी होने के साथ राजनैतिक दलों के कद्दावर नेताओ का तूफानी दौरा शुरू हो गया है..आज नवरात्र पर्व के पहले ही दिन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिहदेव दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के साथ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचे थे. और बस्तर संभाग के सिद्दपीठ मे माथा टेका है. जिसके चुनावी समर में कई मायने निकलकर सामने आते है..

दरसल राज्य की प्रमुख राजनैतिक पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ने का मन बनाया है..तथा कांग्रेस ने अभी तक अपना सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान नही किया है..बावजूद इसके पार्टी के आधा दर्जन से अधिक नेता सीएम बनने की चाह रखते है..जिनमे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिहदेव सबसे बडे दावेदार माने जा रहें हैं. इससे अलग कांग्रेस आलाकमान दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू का वजन भी लगातार बढाता जा रहा है.

वही बगैर भूपेश अध्यक्ष की गैरमौजूदगी मे नेता प्रतिपक्ष का बस्तर दौरा कई मायनों को जन्म देता है. और राजनीतिक नजरिए से ये सोंचना समझना गलत नहीं होगा कि सरगुजा संभाग की 14 सीटो मे अपना दबदबा रखने वाले टीएस सिंहदेव अपनी सीएम वाली संभावना टोटलने बस्तर की धरा पर गए हो. क्योंकि भूपेश का सीएम वाला हल्ला दुर्ग, रायपुर संभाग के अलावा थोडा बहुत बिलासपुर संभाग मे भी है. तो स्वाभाविक है कि टी.एस. भी अपना दायरा बढाएगें ही.