सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग सूरजपुर में 12 जून से 15 जून तक सूरजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया था। सूरजपुर जिला बनने के पश्चात अभाविप का पहला प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के एन रघुनंदन,प्रफुल्ल अकांत,पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री बोरीकर,क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतन सुखाडिया,राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र नाग व छत्तीसगढ़ के प्रांत संगठन मंत्री मधुसूदन जोशी और प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी के अतिथय में प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन किया गया। इस अभ्यास वर्ग में प्रदेश के 27 जिलों से लगभग 500 छात्र-छात्रा व अध्यापक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतिम सोपान के दौरान संगठन के विस्तार के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें संगठन के विस्तार के लिए संगठनात्मक दृष्टिकोण से सरगुजा विभाग में आने वाले सूरजपुर को अलग कर कोरिया व सूरजपुर को जोड़ कर कोरिया को एक नया विभाग बनाया गया। जिसकी जिम्मेदारी कोरिया विभाग संयोजक के रुप में सूरजपुर जिले के जरही के अभय तिवारी को सौंपी गई। तो वही सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी सूरजपुर के गोपालपुर निवासी व पंडित रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतेश सोनी को बनाया गया है।जरही के रहने वाले अभय तिवारी पूर्व में सूरजपुर जिले के जिला संयोजक की जिमेदारी का निर्वहन कर चुके है। तो वही नितेश सोनी भी पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष व सूरजपुर जिले के जिला सह संयोजक के रूप में कार्य कर चुके है। अब नई कार्यकारिणी की विस्तार और दायित्वों में इजाफा होने के साथ-साथ सूरजपुर जिले के अभय को विभाग वह नितेश को जिले की कमान मिलने से सूरजपुर सहित जिले भर के तमाम अभविप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी है।