कलियुगी पिता ने मासूम बच्ची को फेंका कुऐं में…

ग्राम सिंघनपुर में जुड़ा अपराध का एक और अध्याय

रायगढ़

कोसीर से गोल्डी कुमार

समीपस्थ ग्राम सिंघनपुुर में एक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आज सुबह कुऐं में 1 वर्षीय बच्ची की तैरती हुई लाश दिखने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पूर्व में ग्राम सिंघनपुर में गांव के ही युवकों द्वारा 14 वर्षीय मासूम बालक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आ चुका है इस तरह गांव में लगातार हत्या की घटनाऐं होने से सिंघनपुर सुर्खियों में बना है। आज जब सुबह इस मासूम बच्चे की मौत की घटना की जानकारी लोगों को हुयी तो सभी कुऐं की ओर दौड़ पड़े जिसमें बच्ची की लाश तैर रही थी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरपंच ने सूचना दी कि गांव के ही पासीद मार्ग में स्थित एक कुऐं में मासूम बच्ची की लाश देखी गयी है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयमंगल सिंह पटेल दलबल के साथ घटना स्थल रवाना हुये और मामले की विवेचना में जुटे बच्ची की पहचान की गयी जो गांव के ही ओमप्रकार वारे की तीसरी संतान थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर ओमप्रकाश वारे उम्र 30 वर्ष घर पहुॅचकर मामले की जानकारी ली तब ओमप्रकाश की पत्नी ने घटना की जानकारी दी और बताया कि मैं अपने मासूम बच्ची रिंकी उम्र 1 वर्ष को उसके पिताजी के हाथ सौंपकर सुबह शौचालय गयी और वहां से लौटने पर बिमला ने अपने बच्ची को न पाकर सभी तरफ खोजबीन की लेकिन बच्ची नहीं मिली और घर के पीछे बाड़ी तरफ देखी तो उसका पति ओमप्रकाश 100 मीटर की दूरी में स्थित कुऐं के पास से घर की ओर आ रहा था जिस पर बिमला ने अपने पति से बच्चे के बारे में पूछा लेकिन पिता द्वारा कुछ नहीं बताया गया। मासूम बच्ची की माॅ विमला ने कुऐं के पास जाकर देखा तो बच्ची मृत अवस्था में कुऐं के भीतर तैर रही थी फिर विमला ने रोते बिलखते आसपास के लोगों को बुलाया तब जाकर पुलिस में सूचना दी गयी ।तब तक कलयुगी पिता अपने आप को घर के एक कमरे में दरवाजा बंद कर बैठ गया था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी पिता को हिरासत में लिया और थाना ले आये। विमला ने पुलिस को बताया कि उसके तीन संतान हैं बड़ी लड़की 9 वर्ष एक लड़का 6 वर्ष और मृतक बच्ची 1 वर्ष की है उसका पति तीसरा बच्चा नहीं चाहता था इसलिये वह बच्ची से नाराज रहता था और इस कारण बीच बीच में पति पत्नि के बीच कहासुनी भी होती थी। सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ बेटियों के लिये कई योजनाऐं सरकार चला रही है इसके बावजूद भी बेटियों की हत्या एवं बेटियों पर अपराध बढ़े हैं यह आज समाज का सबसे बड़ प्रश्न बन गया है।

क्या कहते है कोसीर थाना प्रभारी उप निरिक्षक जयमंगल पटेल-मामले में मासुम बच्ची के मेां के बयाान के आधार पर उसके पिता को हिरासत में लिया गया हैं प्रथम द्ष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैं मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही हैं ।