ओव्हर ब्रिज का इंतजार अब खत्म…कलेक्टर और एसपी ने किया मुआयना…

????????????????????????????????????
  • शीघ्र शुरू होगा चांपा ओव्हरब्रिज कानिर्माण कार्य
  • कलेक्टर, एस.पी ने किया चांपाओव्हरब्रिज का निरीक्षण
  • जांजगीर-चांपा ( संजय यादव) जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ जिले को जोड़ने वाली चांपा में निर्माणाधीन ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। जिले के कलेक्टर नीरज बनसोड़, पुलिस अधीक्षक नीतू कमल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बसंत ने आज सोमवार को इस ओव्हरब्रिज का निरीक्षण किया, और लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग जांजगीर के अधिकारियों को ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य 03 दिवस के भीतर शुरू करने के लिए निर्देशित किया। रेल्वे के अधिकारी को भी उनके द्वारा बनाये जाने वाले ओव्हरब्रिज सेक्शन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए।
  • कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ओव्हरब्रिज निर्माण के समय वाहनों की आवाजाही के लिए परिवर्तित मार्गो का अवलोकन भी किया। वे चांपा रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर घठौली चैक, चांपा बाईपास मार्ग, नया अंडरब्रिज होते हुए नया बस स्टेण्ड, चांपा सिवनी मोड़ से कोरबा मार्ग होकर पुनः चांपा रेल्वे स्टेशन पहुंचे एवं रेल्वे, राजस्व प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के अधिकारियों से ब्रिज निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के लिए चर्चा किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। कलेक्टर एवं एस.पी द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट करने रिहर्सल करने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, वहीं परिवर्तित मार्गो में साईन बोर्ड लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये। आवागमन को सुगम बनाने के लिए फलों के दुकानों को व्यवस्थित किया जायेगा। इसके अलावा शासकीय भूमि से अतिक्रमण भी हटाये जायेगें..