शार्ट शर्किट…कीटनाशक दुकान में लगी आग…लाखो की दवा जलकर खाक….

जांजगीर चाम्पा (संजय यादव) बिर्रा के विशाल कृषि सेवा केन्द्र मे साढ़े आठ लाख  की दवा बीज व कम्प्यूटर सेट जलकर खाक हो गया। स्थानीय बसस्टैंड के पास किराया के दुकान में लोहसी निवासी विशाल कश्यप 38वर्ष पिता हरिचरण कश्यप ने विशाल कृषि सेवा केन्द्र संचालित कर रहे थे तथा आठ रोज से विवाह में चले जाने के कारण अपनी कृषि सेवा दुकान को बंद कर दिया था अचानक रात 4बजे दुकान में शार्ट सर्किट होने के कारण कृषि सेवा केन्द्र में आग की लपटें इतनी तेज थी  आग कि  तेज लपटें को रास्ते में सुबह 5 बजे घुमने के लिए निकले  तेरस कश्यप ने  दुकान में लगी आग को देखकर आसपडोस के लोगों को चिल्लाने लगा जिससे पड़ोस के लोगों ने दुकान में भीषण आग को देखकर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। जिससे दुकान मे आग को बुझा पाते तब तक काफी देर हो चुकी था। दुकान के भीतर मे दवा बीज कम्प्यूटर पिन्टर  पंखा कुलर लकडी का रैंक टेबल कुर्सी सभी करीबन साढे आठ लाख राशि की सामान जलकर राख हो गया दुकान के पास दो सौ टासफार्मर लगा होने के कारण शार्ट सर्किट होना पाया गया।
 इससे विशाल कृषि सेवा केन्द्र के संचालक को काफी नुकसान हुआ है दुकान में आग लगने की सुचना शिक्षक अवध बिहारी कश्यप ने दुकान संचालक के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया किन्तु उनके मोबाईल पर संपर्क नहीं हो सका बाद मे शिक्षक अवध बिहारी कश्यप ने अपने ससुराल वालों को खबर दी तो उनके ससुराल के लोगो ने विशाल कृषि सेवा केंद्र संचालक विशाल को दी संचालक आनन फानन में अपनी दुकान पहुंची और दुकान का सभी सामान जलकर राख हो गया और संचालक ने पुलिस थाना में अपनी दवा दुकान में जली की रिर्पोट दर्ज कराया पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया जिसमे पुलिस ने दुकान में लगी आग को शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।