इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाडीयों जीता मेडल…

स्पर्श, रजत और रोहित ने अपने युगल प्रतियोगिता में जिता कास्ंय पदक…
इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल खिलाड़ियों का आज जिले में सम्मान…
अम्बिकापुर सरगुजा जिला के बड़े हर्ष कि बात है कि सरगुजा अंचल के पांच बालक स्पीडबाॅल खेल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मोका मिला।इस इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का चयन पुर्व के मैच के आधार पर भारतीय रैंकिंग बनाया गया था। यह सभी खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता में भी सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उसी उतसाह के साथ सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया । इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में कोच राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि पुर्व अनुभव का दमखम में सरगुजा के खिलाड़ियों का इन्डियुजल प्रफार्मेंस के आधार पर टुर्नामेंट रेंक के आधार पर स्पर्श सराफ जुनियर वर्ग में सुपर सोलो में ब्राऊंज मेडल, रजत सिंह वर्ग ब्राऊंज मेडल, और सिंगल इवेंट में रोहित रोशन भी ब्राऊंज मेडल जीता। इसके अलावा सिनियर वर्ग में आकाश गुप्ता का चोथा स्थान रहा साथ ही इस्तिहाक खान भी चोथा स्थान अर्जित किया। कोच राजेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि स्पीडबाॅल खेल का प्रचलन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में बिगत कई वर्षों से खेल खेला जाता आ रहा है इसके अलावा गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर भी इस का अभ्यास कराया जाता है।
इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल खिलाड़ियों का आज शाम को स्थानीय बास्केटबाल ग्राउंड गांधी स्टेडियम पर सभी को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में भारत सिंह सिसोदिया, महेन्द्र सिंह टूटेजा, राजीव अग्रवाल, दिनेश सोनी, इसके अलावा ललिता लकड़ा, साही परविन, विकास कूशवाहा, अविनाश सोनवानि, दिलीप गुप्ता , भानु यादव, कृष्ण कुमार ताम्रकार, फिलिसता एक्का।