आँधी-तूफान ने मचाई तबाही-एस डी एम ने किया प्रभावित गाँवो का दौरा…

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) रविवार को क्षेत्र में आये आँधी-तूफान ने कई गाँवो को अपनी चपेट में ले लिया।आँधी-तूफान की चपेट में आने से कई घर बुरी तरह से तबाह हो गये वही पेड़ गिरने से दबकर मवेशियों की भी जाने चली गई।
  विगत रविवार क्षेत्र में आये आँधी-तूफान ने जमकर उत्पात मचाया।शाम 4 से 6 बजे के बीच दो घँटे तक तूफान का कहर क्षेत्र में जारी रहा इस दौरान आँधी-तूफान की चपेट में आने से दर्जनों घर बुरी तरह से तबाह हो गये वही पेड़ गिरने से दबकर कई मवेशियों की भी जान चली गई।आँधी-तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव मैनपाट के तराई गाँव राजापुर एवं सलाइनगर में देखने को मिला जहाँ इसकी चपेट में आने से ग्राम सलाईनगर निवासी तुलसीदास सुबोध बेक जयपाल बेक समसुन एक्का कालेन एक्का एवं राजापुर निवासी प्रबल एक्का के घरों का छत उड़ गया वही तेज आँधी की वजह से धराशायी पेड़ की चपेट में आने से राजापुर निवासी जगेश्वर चक्रधारी की भैंस की दबने से मौत हो गई।इस तबाही की खबर मिलते ही एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा पटवारी हरिश्चंद्र सोनी दल-बल सहित प्रभावी गाँव का निरीक्षण करने पहुँचे और प्रभावितों से मिल उन्हें ढाँढस बँधाया एवं गाँव मे हुये नुकसान का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने हल्का पटवारी को प्रभावितों से मिलकर हुये सभी नुकसानों का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये ताकि सभी को उचित मुआवजा मिल सके।
इस संबंध में एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि आँधी-तूफान की वजह से क्षेत्र में हुये नुकसान का जायजा लेकर जानकारी मंगाई जा रही है ताकि प्रभावितों को शासन से उचित सहयोग प्राप्त हो सके।