अटल विकास यात्रा:गरियाबंद के बाद महासमुन्द पहुचेंगे सीएम..करोड़ो की सौगातों के साथ विकास कार्यो की करेंगे बरसात..

महासमुंद ..अटल विकास यात्रा 2018 के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे .इस दौरान सीएम जिले वासियों को 254 करोड़ 53 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंने वाले हैं .इसके अलावा 45 अलग अलग निर्माण कार्यो और
218 करोड़ 37 लाख 64 हजार के 33 निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री 36 करोड. 15 लाख 28 हजार के 12 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे..

वितरण कार्यक्रम…

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मुलक योजनाओ के तहत सामग्री वितरण करेंगे.. और महासमुंद और खल्लारी विधानसभा में संचार क्रांति के तहत 11 हजार 311 हितग्राहियों को करेंगे मोबाईल व टिफिन योजना के तहत 9 हजार 59 हितग्राहियों को टिफिन वितरित करेंगे..
इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता राशि, आबादी पट्टा, धान बोनस, सूखा राहत राशि, चेक, उपकरण आदि का भी वितरण करेंगे..
वही श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजना के तहत हितग्राहियों को 6 हजार सुरक्षा उपकरण
2 सौ कचरा बिनने वालों के लिए कीट सहित अन्य योजनाओं के तहत हितग्राही मुख्यमंत्री के हाथों लाभान्वित होंगे..

जिले मे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम..

मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर के द्वारा दोपहर 1.15 बजे बागबाहरा चंडी मंदिर में 1.15 से 1.30 बजे तक वे यहां माता चण्डी मंदिर पहुँच दर्शन करेंगे ..दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक बागबाहरा में स्वागत सभा में शामिल होंगे..और दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे का समय सीएम के लिए आरक्षित रहेगा.. जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे रथ से प्रस्थान कर 3.45 बजे खल्लारी पहुचेंगे और शाम 4.15 बजे खल्लारी से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे ग्राम मामाभांचा से शाम 4.45 बजे मामाभांचा से प्रस्थान कर 5 बजे ग्राम झालखम्हरिया व शाम 5.15 बजे झालखम्हरिया से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे जिलामुख्यालय महासमुंद पहुचेंगे..शाम 5.30. बजे से शाम 6.30 बजे तक आमसभा को करेंगे संबोधित और शाम 6.30 बजे सड़क के रास्ते महासमुंद से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे..