CG-शराब के नशे में टल्ली युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, 11KV वाला खंभे पर चढ़कर बैठा, कई उपाय के बाद भी नहीं उतरा, फिर अपनाएं ये तरीका, देखें VIDEO

जगदलपुर. High Voltage Drama Video: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के भानपुरी में शराब के नशे में टल्ली युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला हैं। जहां शराबी युवक तकरीबन सुबह के 6:00 बजे 11000 वोल्टेज वाला लाइन के खंभे पर चढ़ गया और इतना ही नहीं ऊपर चढ़कर बैठ भी गया। ग्रामीणों ने उन्हें उतारने के लिए बहुत कोशिश किया। लेकिन, शराबी युवक वहां से नहीं उतरा। तब ग्रामीणों ने 112 को कॉल कर इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 112 की टीम ने भी बहुत कोशिश की नीचे उतारने की। लेकिन, शराबी युवक फिर भी नहीं उतरा। इसके बाद खदान से 112 के जवान टिप्पर मंगवाए। जिसकी मदद से युवक को खंभे से नीचे उतारा गया। फिलहाल, शराबी युवक ठीक हैं।

Random Image

बताया जा रहा हैं कि, जिस वक्त यह युवक खंभे पर चढ़ा उस समय लाइट नहीं था। बता दें कि, मंगलवार शाम 5 बजे से ही भानपुरी इलाके में ट्रांसफार्मर प्रॉब्लम की वजह से बिजली गुल थी। उसी वक्त यह युवक बिजली खंभे पर चढ़ गया। हालांकि, युवक को नशे में होना बताया जा रहा हैं। जब युवक खंभे पर चढ़ा उस वक्त सीएसबीसी को सूचित किया गया था। ताकि, बिजली चालू न कर दें। इस ड्रामा के बीच जब युवक खंभे से नहीं उतरा तो टिप्पर को बुलाया गया। जिसके माध्यम से युवक को खंभे से नीचे उतारा गया।

इधर, पुलिस के पूछताछ पर युवक कुछ नहीं बता रहा हैं कि वह क्यों खंंभे पर चढ़ा था।

इन्हें भी पढ़िए –

Big Breaking: महतारियों के खाते में आ गई 1 हज़ार रुपए, जारी हुई महतारी वंदन योजना के दूसरी किस्त की राशि

Love Jihad In Surguja: विशेष समुदाय के युवकों पर नाबालिग छात्रों को भागकर ले जाने पर मामला हुआ दर्ज, एक्शन मोड़ पर पुलिस

अप्रैल-मई का एक साथ चावल आपके नाम से कितना किलोग्राम आया हैं! राशन कार्ड हितग्राही डायरेक्ट इस Link से करें चेक!

PM Kisan Yojana: ऐसे करें पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन, आपके खाते में भी आएगी 17वीं किस्त की पैसा

देखिए वीडियो –