नई दिल्ली.4% DA Hike: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारियों के अनुमानों पर लगी मुहर और होली से पहले सरकार की तरफ़ से मिला तोहफ़ा, जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर हैं। दरअसल, गुरुवार 7 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 4% महंगाई-भत्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान होने के बाद अब महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत पहुंच गया हैं।
बता दें कि, महंगाई भत्ता DA में बढ़ोतरी के घोषणा से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद अब उन्हें मिलने वाला भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया हैं। इससे पहले अक्टूबर, 2023 में कैबिनेट ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था। इसके बाद 40 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया था।
इस तरह होता हैं महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का कैलकुलेशन?
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के महंगाई भत्ते की मौजूदा प्रशिशत को Basic salary से गुणा करने पर महंगाई भत्ते की रकम निकल जाता हैं। बता दें कि, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए निकालने के लिए ताजा कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रीयल वर्कर्स (CPI-IW) के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाता हैं। Example के लिए यदि किसी कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18000 रुपए हैं। तो मौजूदा 46 प्रतिशत डीए के हिसाब से उस कर्मचारी को हर महीने 8,280 रुपए अलग से डीए के नाम पर मिलते हैं। वहीं, इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 50 प्रतिशत हो जाएगा। तब उस कर्मचारी डीए के नाम 9000 रुपए अलग से पैसा मिलेगा।
इन्हें भी पढ़िए –
New Rashan Card: नवीनीकरण के बाद हितग्राहियों को मिला नया राशन कार्ड