CG-देखिए VIDEO: बच्चे गुरुजी का करते रहे इंतजार, उधर नशे में धुत शिक्षक बाजार में मचाते रहे हुड़दंग

Drunk Teacher: छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षकों का सैलरी कितना भी क्यों ना बढ़ा दें लेकिन शिक्षकों का करतूत बदलने वाला नहीं हैं। एक बार फिर शिक्षा विभाग को शर्मशार कर देने वाली खबर प्रकाश में आया हैं। जहां एक शिक्षक का नशे में धुत होकर हंगामा मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं। मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धोराभांठा के मिडिल स्कूल का यह शिक्षक नशे में धुत होकर बाजार में हुड़दंग करता दिखाई दे रहा हैं।

Random Image

इन्हें भी पढ़ें – CG-10 वीं, 12वीं और कॉलेज पासआउट शिक्षित युवाओं के लिए निकली नौकरी, 800 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरा प्रक्रिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल में बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे और शिक्षक नशे में धुत्त होकर बाजार में ही पड़ा रहा। नशेड़ी शिक्षक को स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था। सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। नशे में धुत्त शिक्षक का नाम संत राम दीवान हैं। जिसका यह वीडियो भवानीपुर के बाजार का हैं।

देखिए VIDEO –