अम्बिकापुर

अम्बिकापुर के भातूपारा इलाके में आज एक बस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए है.. जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है… हादसे के वक्त बस काफी रफ्तार में थी… और बस में सवार लोगो के मुताबिक ड्रायवर शराब के नशे में था….दरअसल सूरज कंपनी की बस आज सुबह जिले के दमाली से अम्बिकापुर आने के लिए निकली… लेकिन जैसे ही वो जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के रिंग रोड के भातूपारा इळाके में पंहुची.. वो अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गई.. जानकारी के मुताबिक छुट्टियो खत्म होने के बाद आज ज्यादातर छात्र और कर्मचारी अपने अपने गांवो से मुख्यालय आने के लिए बस में सवार थे, घायल यात्रियो के मुताबिक बस में 50 से 60 की संख्या में यात्री सवार थे,,,और हादसे के वक्त बस का ड्रायवर शराब के नशे काफी रफ्तार में बस चला रहा था… फिलहाल मौके पर पंहुचे सीएसपी के मौजूदगी में मणिपुर चौकी पुलिस की मदद से घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है… इधर मौके पर पंहुचे लुण्ड्रा विधायक चिंतामणि कंवर नें लोगो को बेहतर इलाज करवाने का आश्वसान भी दिया है… बहरहाल इस हादसे की तीन वजहे सामने आ रही है… जिसमे ड्रायवर द्वारा नशे की हालत में बस चलाना और आरटीओ विभाग की अनदेखी के कारण बस में ओवरलोड सवारी और कंडम बस का संचालन को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है…