मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने काष्ठ कलाकृतियां भेंट कर हैट्रिक और नववर्ष की बधाई दी

रायपुर, 03 जनवरी 2014

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल रात यहां उनके निवास पर राजनांदगांव जिले के मोहला और मार्री गांव से राजधानी रायपुर आये ग्रामीणों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने सुख-समृद्धि के प्रतीक स्वरुप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की काष्ठ निर्मित मूर्ति और काष्ठ पर उकेरे गये सहकारी राशन दुकान में राशन वितरण के चित्र की कला कृतियां भेंट करते हुए उन्हें हैट्रिक और नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।  राशन दुकान की काष्ठ कलाकृति पर कलाकार ने अपने सधे हुए हाथ से डॉ. रमन सिंह का चित्र भी बनाया है और अपनी इस कलाकृति को ‘चाऊर वाले बाबा’ का शीर्षक दिया है। मुख्यमंत्री ने भी ग्रामीणों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधि मण्डल में श्री खोरबहरा यादव और काष्ठ कलाकार श्री हरिश्चंद्र विश्वकर्मा सहित सर्वश्री रमेश हिड़ामें, रामचंद्र साहू, अकबर राम साहू, किरपाराम नायक, मंजीत ठाकुर और जगदूराम शोरी शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्रामीणों द्वारा मार्री गांव में तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन इस महीने की 31 तारीख से किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में खो-खो, कब्ड्डी, दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक और आलू दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।