जर्जर NH की मरम्मत के लिए PWD मंत्री मूणत को सौंपा ज्ञापन…पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका…

अंबिकापुर (निलय त्रिपाठी) एनएच 43 की जर्जर हालत से आए दिन हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुवार शाम को बतौली विकास मंच के सदस्यों ने जशपुर से बगीचा होते हुए सड़क मार्ग से अंबिकापुर जा रहे लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत को ज्ञापन सौंपा ।इसी बीच बतौली बगीचा चौक पर यूथ कांग्रेस के दर्जनों सदस्यों ने भी मंत्री को रोककर उन्हें अपनी मांग से अवगत कराने की कोशिश की,लेकिन मौके पर  मौजूद पुलिस ने उन्हें ज्ञापन सौंपने नहीं दिया।
एन एच 43 इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है ।ठेका प्राप्त कंपनी को एक वर्ष पहले सड़क हैंडओवर होने के बाद भी सड़क निर्माण के क्षेत्र में कोई खास प्रगति नहीं दिख रही है।उधर पुरानी सड़क दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है ।आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ।स्थानीय तौर पर बार बार मांग किए जाने के बाद भी सड़क मरम्मत के क्षेत्र में ठेका कंपनी ने अभी तक कुछ किया नही है। लोक निर्माण मंत्री के आने की खबर के बाद पिछले दो दिनों से अंबिकापुर से लेकर बतौली तक कुछ पेच रिपेयरिंग के कार्य जरुर हो रहे थे ।पूरा मामला लापरवाही को छुपाने का था ।इससे पहले धूल के गुबार से आम जनों की परेशानी से ठेका कंपनी को कोई लेना देना नहीं था। गुरुवार की शाम बतौली विकास मंच के सदस्यों ने पुराने बस स्टैंड बतौली में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत को रोककर पहले उन का अभिवादन किया और इसके बाद उनसे सड़क निर्माण के संबंध में और जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।मंत्री राजेश मूणत ने ठोस आश्वासन दिया कि वे जल्द ही 2 किलोमीटर के रिहायशी क्षेत्र में पेच रिपेयरिंग का कार्य करेंगे और दिसंबर तक किसी भी हालत में नई सड़क के लिए बीटी कराकर निर्माण कार्य पूर्ण करवाएंगे। उधर बतौली बगीचा चौक पर यूथ कांग्रेस ने मंत्री का रास्ता रोककर उन्हें अपनी मांग से अवगत कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। मामले में कुछ देर के लिए काफी  गहमागहमी मची रही।  ज्ञापन सौपने के दौरान बतौली बिकास मंच से अशोक गुप्ता,कैलाश गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,जीतेश्वर पाठक,मुकेश गुप्ता,विष्णु गुप्ता,निरंजन गुप्ता ,आयुष अग्रवाल,कुश गुप्ता,लव गुप्ता,अलय त्रिपाठी,अजित गुप्ता भीम,हरी गुप्ता,नितिन गुप्ता,निशांत गुप्ता,अचल गुप्ता, प्रशांत खेमरिया, अनुज गुप्ता,अमित सोनी,शशांक गुप्ता,सुभम गुप्ता,निलय त्रिपाठी सहित दर्जनों की संख्या में बतौली विकास मंच के लोग उपस्थित रहे।