सरगुजा स्पीडबॉल के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता दिल्ली में लेंगे भाग…

दिल्ली में होगा अंतरराष्ट्रीय इंडो – नेपाल ट्राफी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता

अंबिकापुर। अंतरराष्ट्रीय इंडो – नेपाल स्पीडबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता दिल्ली में 28 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 को आयोजित होने जा रही है इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के राष्ट्रीय व राज्य के चयनित स्पीडबाल खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला से 5 बालिका व 7 बालक, रायपुर से दो बालिका व एक बालक और राजनांदगांव से चार बालक छत्तीसगढ़ प्रदेश 19 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं।

इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला से बालिका वर्ग से प्रिया जायसवाल, सानिया खान, मारूफ परवीन, प्रीति राजवाड़े, पलक कश्यप, रायपुर से कृपा पटेल, मंयक एवं
सरगुजा बालक वर्ग से स्पर्श सराफा,राजन यादव, अंकित हीरा, चंद्रिका राजवाड़े, विक्की मालाकर, अभिषेक शर्मा, अंकित लकड़ा, रायपुर से गुलशन, दुर्ग से अमित सोनकार, सतेंद्र प्रताप सिंह, सूरज कुमार, धनेंद्र कुमार शामिल होंगे।


इस प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ीयों प्रदेशाध्यक्ष डी. के. सोनी के द्वारा अग्रिम बधाई दीया गया।

इन सभी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पीडबाल खिलाड़ी रजत सिंह के नेतृत्व में और राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर टीम अभ्यास किया है। और इस टीम से अधिक – से अधिक मेडल जीतकर आने का संभावना है।