Video: बाल-बाल बचे कप्तान रोहित शर्मा! विराट कोहली को भी मांगनी पड़ गई माफी, जानें क्या है पूरा मामला



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन 177 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने खेल के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा. उन्होंने कुल 120 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, यह दोनो बैटर मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान एक अनहोनी होने से बची जब रोहित शर्मा रन आउट होने से बाल-बाल बचे.

यह घटना 48वें ओवर में हुई जब ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन गेंदबाजी करने आए. नाथन लियोन की गेंद को कोहली ने मिड विकेट की तरफ मारा और एक रन लेने की कोशिश की. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक फील्डर ने गेंद को जल्दी से पकड़कर रोहित शर्मा की ओर डायरेक्ट हिट करने की कोशिश की लेकिन रोहित शर्मा डाइव लगाकर क्रीज तक पहुंचने में कामयाब हुए. विराट कोहली ने अपनी गलत कॉल के लिए रोहित शर्मा से माफी भी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


एक गलती और चूक जाते शतक से:

विराट कोहली की एक गलती रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकती थी. रोहित 48वें ओवर में अपने शतक के करीब थे. अगर वह आउट हो जाते तो उनके बल्ले से शतक नहीं निकलता. 63वें ओवर में उन्होंने मर्फी को चौका जड़ अपना शतक पूरा किया. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 9 शतक हो गए हैं.