भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने.. छठी बार जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब..

नर्इ दिल्ली.. भारत की स्टार मुक्केबाज एमएसी मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. दिल्ली के केडी जाधव हॉल में हुई 48kg कैटिगरी के फाइनल फाइट में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओकोता को हराया और छठी बार महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. इस तरह से 35 वर्षीय मैरीकॉम सबसे ज्यादा बार विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनी है…

छः बार खिताब जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर…

इस जीत के साथ ही उन्होंने आयरलैंड की कैटी टेलर को पछाड़कर सबसे अधिक 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गईं. इससे पहले मेरी और टेलर 5-5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बराबरी पर थीं…