CG के लोग अयोध्या में दिये जलाते हैं तो अयोध्यावासी देते हैं नेग दो राज्यों की इस बॉन्डिंग पर रिसर्च करेगा रविशंकर विवि

रायपुर. पं रवि शंकर विश्वविद्यालय में अयोध्या पर रिसर्च किया जाएगा। विवि के नए कुलपति ने सचिदानंद शुक्ला ने 1 अप्रैल से विश्विद्यालय जॉइन किया है और आज रविवार को प्रेस वार्ता लेकर उन्होंने ये जनाकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के कल्चर और यहां के उद्योग, खदानों पर भी विश्विद्यालय शोध करेगा। नए कुलपति ने 5 साल के 1800 वर्किंग डे की रूपरेखा बताई। रविशंकर विवि के कुलपति (sachidanand shukla) ने 5 साल के कार्यकाल में 1800 वर्किंग डे की प्लानिंग बताते हुए बताया कि उनके कार्यकाल के सबसे ज्यादा फोकस रिसर्च पर होगा, रिसर्च को लेकर जी नेम फेम है वो वापस लौटे, इसके लिए मैं खुद रोज क्लास लूंगा, अब रविवि (ravi shankar vishvavidyalay) में कुलपति रोजाना रिसर्च, इलेक्ट्रॉनिक जैसे विषयों पर क्लास लेंगे। कुलपति ने आयोध्या का जिक्र करते हुए बताया कि अयोध्या में हर साल छत्तीसगढ़ के लोग वहां दिया जलाकर सोहर गीत गाते हैं, इस आयोध्या वासी उन्हें नेग भी देते हैं, आयोध्या वासी और छत्तीसगढ़ वासी के बीच ये बॉन्ड देख कर अलग अनुभूति होती है, एकेडमी इस पर शोध करेगा। शोध गंगा में अब तक रविशंकर विवि के 2800 शोध अपलोड हुए जो कि बहुत कम है, इसपर बहुत ज्यादा ध्यान देंगे ।

IMG 20230402 WA0029

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को बढ़ावा देंगे

– समाज के लोगो को भी विवि से जोड़ा जाएगा, और भी कई गांवों को गोद लिया जाएगा

– यूनिवर्सिटी में रेगुलर एक्सपर्ट्स वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस लेंगे।

– स्किल डेवलोपमेन्ट, इनोवेशन सेंटर, रिसर्च, लैब्स पर फोकस रहेगा। (skill devlopment course in PRSU)

– 3 साल के अंदर यूनिवर्सिटी में म्यूज़ियम बनाया जाएगा।

– हिल सेंटर, योगा सेंटर पर भी विचार किया जाएगा।

– कुलपति हर महीने स्टूडेंट्स के साथ बैठेंगे। (prsu)

– यूनिवर्सिटी के अंदर जल्द से जल्द के रिक्शा फैसिलिटी शुरू की जाएगी।

– सोए हुए प्लेसमेंट कैम्प को जगाएंगे।

– विश्विद्यालय के उत्थान के लिए समाज का कोई भी व्यक्ति कुलपति से मिल पायेगा, ऐसी पृष्ठभूमि पर काम करेंगे

– जो भी काम करेंगे विश्विद्यालय के बच्चों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

– लोगों को बिना चक्कर काटे मार्कशीट, माइग्रेशन मिल पाए ऐसे रिच वेबसाइट लाएंगे।

– रविवि विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति ने कहा- राज्यपाल से मिलकर इसकी योजना बनाएंगे। बता दे कि, विवि के नए कुलपति सचिदानंद शुक्ला 14 साल तक मीडिया ऑफ़ियर्स से जुड़े रहे वे 10 साल हिंदुस्तान टाइम्स न्यूज़ में काम कर चुके हैं।