सतना जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

सतना
लोकसभा निर्वाचन 2014 मे जिले की लोकसभा क्षेत्र सतना के सातो विधानसभाओ की मतगणना के लिये शासकीय ब्यंकट क्रमांक-एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना का स्थान प्रस्तावित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक के0सी0जैन के साथ शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर वहां की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओ एवं तैयारियो का जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होने मतगणना स्थल पर बनाये जा रहे विधानसभावार ई0व्ही0एम0 मषीनो को सुरक्षित रखने के लिये स्ट्रांग रूम के स्थान का अवलोकन किया तथा प्रत्येक विधानसभावार बनाये जा रहे गणना कक्षो मतदान दलो द्वारा ई0व्ही0एम0 जमा करने का स्थान एवं पार्किग तथा सुरक्षा ब्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर बताया गया कि मतदान दलो द्वारा सामग्री जमा करने के लिये विद्यालय भवन के उत्तरी दिषा में विधानसभावार काउंटर बनाये जायेगें। विद्यालय भवन के दक्षिण दिषा में खुला मैदान और कलेक्टेªट भवन के पीछे के मैदान मे वाहनो की पार्किग की जायेगी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिसर और मैदान का निरीक्षण कर मतगणना स्थल बनाये जाने की आवष्यक ब्यवस्थाओ के संबंध मे दिषा निर्देष दिया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुरेष कुमार, सहायक कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सी0एस0पी0 सीताराम यादव, विद्यालय के प्राचार्य जी0एस0चैहान उपस्थित रहे।