यादव समाज स्वभाव से पराक्रमी, ईमानदार और शूरवीर होता है: बाबूलाल गौर

यादव समाज पराक्रमी एवं ईमानदार

द्वारका में राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री गौर

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि यादव समाज स्वभाव से पराक्रमी, ईमानदार और शूरवीर होता है। उसे अपने गुणों का उपयोग समाज के निर्माण एवं विकास में अपना योगदान देकर करना चाहिये।

श्री गौर ने यह बात गुजरात के द्वारका में गुरुवार को अखिल भारतीय अहीर समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। सम्मेलन में देशभर से आये लगभग 10 हजार लोगों ने भाग लिया। इनमें महिला प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं। श्री गौर ने इस अवसर पर अहीर समाज सेवा ट्रस्ट गुजरात द्वारा नव-निर्मित विशाल धर्मशाला तथा अतिथिगृह का भी उदघाटन किया। गुजरात सरकार के मंत्री श्री वसण भाई अहीर ने श्री गौर सहित सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों का स्वागत किया। श्री गौर ने इस अवसर पर गीता के श्लोकों का महत्व समझाते हुए कहा कि अधिक कामना से अनेक विकार जन्म लेते हैं। अत: मनुष्य को कामना से दूर रहते हुए सदैव ज्ञान यज्ञ में लीन रहना चाहिये।

श्री गौर ने इस अवसर पर यादव गौरव भवन के निर्माण में सहयोग करने वाले दान-दाताओं का सम्मान भी किया। सम्मेलन के बाद श्री गौर ने द्वारकाधीश के दर्शन किये।