जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री से की मुलाकात

भोपाल

  • रीवा-सीधी तथा रीवा-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने की मांग की

मध्यप्रदेश के जनसंपर्कऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज नई दिल्ली में परिवहन भवन में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट कर रीवासीधी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाये जाने का आग्रह किया। श्री शुक्ल ने रीवाजबलपुर फोर लेन मार्ग बनाने का भी केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से अनुरोध करते हुए कहा कि इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी

श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को खनिज एवं ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से विन्ध्य क्षेत्र का महत्व प्रतिपादित करते हुए कहा कि सिंगरोली जहाँ ऊर्जा का हब है वहीं सीधीसतना और आसपास का क्षेत्र भरपूर खनिज सम्पदा वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग-75 का 2/800 से 83/400 तक 71.56 किलोमीटर का रीवासीधी टू-लेन मार्ग सँकरा होने से यातायात की दृष्टि से अवरोध110614s2 उत्पन्न करता है। अगर राष्ट्रीय राजमार्ग का यह हिस्सा भी फोर लेन हो, तो अतिउत्तम होगा। केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पूरे प्रस्ताव को बड़े ध्यान से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल से मध्यप्रदेश राज्य के अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में भी पूछताछ की। साथ ही उन्होंने निकट भविष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित संबंधित के साथ विचारविमर्श कर राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त करने का भी आश्वासन दिया।

इस मौके पर जनसम्पर्कऊर्जा एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई दी।