भोपाल..कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खुलकर तारीफ की है. भाजपा को बैकप देने वाले RSS की तारीफ मे सेवादल के प्रेसनोट में लिखा गया कि संघ फौजी अनुशासन वाला संगठन है.. इतना ही नहीं सेवादल ने संघ के नींव रखने वाले डॉ. हेडगेवार को देशभक्त भी बताया है..
अब कहा प्रिटिंग मिस्टेक…
सेवादल के प्रेसनोट में डॉ. हेडगेवार के 1921 के असहयोग आंदोलन में भाग लेने और जेल जाने का जिक्र भी किया गया है. साथ ही 1928 में साइमन कमीशन के भारत आगमन पर आरएसएस के आंदोलन करने का भी जिक्र किया गया है. सेवादल के मुताबिक, आरएसएस ने आज़ादी की लड़ाई में भाग लिया था. इधर मामला सुर्खियों में आने के बाद अपनी किरकिरी से बचने के लिए सेवादाल ने इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बता कर पलड़ा झाडने का प्रयास जरूर किया है…
एमपी प्रभारी ने भी की थी तारीफ़..
गौरतलब है कि कांग्रेस के इस प्रिटिंग मिस्टेक के पहले पहले राहुल गांधी के खास मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ नेता दीपक बाबरिया ने भी संघ की तारीफ की थी. दीपक बाबरिया ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस से अनुशासन सीखना चाहिए. उन्होंने कहा था कि आरएसएस के अच्छे पहलुओं की तारीफ करने में कोई संकोच नहीं है.