कांग्रेस की शिकायत पर EC ने हटाया एक SP को..तो वही अब एक ASP की शिकायत की कांग्रेस ने EC से…

भोपाल..प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है..एक तरफ जहाँ राजनैतिक दल प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में उलझे हुए है..तो वही विपक्ष अब प्रशासनिक अधिकारियों पर निशाना साधे हुए है..तथा विपक्ष के शिकायत पर एक आईपीएस को निर्वाचन आयोग ने पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है..

दरसल प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आईपीएस समिला पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी..बतौर राजगढ़ जिले में एसपी के पद पर पोस्टेड समिला ने अगस्त माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन यात्रा की फ़ोटो शोसल मीडिया में शेयर की थी..उनके पिता भगीरथ प्रसाद भाजपा से सांसद है.. तथा कांग्रेस के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर समिला को हटाया गया है..और उनके स्थान पर भोपाल में सशस्त्र बल सातवी वाहिनी में पदस्थ सेनानी प्रशांत खरे को पोस्टेड किया गया है..

वही कांग्रेस ने अब प्रदेश के एक एडिशनल एसपी अभिषेक राजन पर भी भाजपा के पक्ष में काम करने की शिकायत आयोग से की है..
बता दे की अभिषेक राजन प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार है..