Bhojpuri Best Romance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और लोगों की चहेते स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्म, वीडियो, गाना देखने और सुनने वालों की भरमार पड़ी हुई हैं, चाहे गाना कितनी भी साल पुरानी क्यों ना हो। ऐसे ही एक वीडियो सॉन्ग जो बहुत पहले रिलीज हुई हैं। लेकिन, उस वीडियो सॉन्ग को सुनने और देखने के बाद लोगों के मन अपने आप खिलने लगी हैं। दरअसल, बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया, ना तो बाटे-बाते में भोर हो हो।’ आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया यह बेहद रोमांटिक गाना हैं।
जिसे देखने और सुनने के बाद मन में रोमांस के फूल खिलने लगते हैं। बता दें कि, इस गाने का टाइटल ‘बेटवा तोहार गोर होई हो’ हैं। वैसे तो आम्रपाली और निरहुआ पर कई गाने फिल्माए जा चुके हैं। लेकिन, फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस गाने से फैन्स को खास लगाव हैं। तभी तो निरहुआ के ऑफिशियल चैनल पर इस गाने को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं।
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ सुपरहिट रही थी। संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बने इस फिल्म के गाने में एक रात का सीक्वेंस है, जिसमें आम्रपाली रोमांटिक अंदाज में निरहुआ को करीब आकर प्यार करने के लिए कह रही हैं। हालांकि, निरहुआ थोड़े उदास और चिंतित नजर आ रहे हैं। इसलिए वह उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश कर रही हैं।
इस गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने गाया हैं। फिल्म ‘बॉर्डर’ निरहुआ के बैनर तले रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज के साथ प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आदित्य ओझा, गौरव झा, विजय लाल यादव, विशाल सिंह, अविनाश द्विवेदी और अंशुमान राजपूत हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
Big Breaking: 10th &12 th का रिजल्ट हुआ जारी, स्टूडेंट्स यहां से करें चेक अपना Result
मुझसे प्यार और शादी किसी और से… गर्लफ्रेंड ने बारात जाते वक्त ही दूल्हे पर फेंका तेजाब, मचा बवाल
शादी के कार्ड पर ऐसी बात कौन लिखता है भाई! फोटो सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वायरल, जानिए पूरी बात