हिंदी फिल्मो में हर प्रकार के खिलाड़ी की भूमिक निभा चुके अभिनेता अक्षय कुमार फिल्मों में देश की बुराई पसंद नही करते हैं। अक्षय का कहना है कि उन्हें फिल्मों में देश की बुराई पसंद नहीं है। अक्षय ने कहा ‘एयरलिफ्ट’ देश के बारे में नहीं है। यह फिल्म लोगों को बचाने के बारे में है। मुझे फिल्मों में देश को तिरस्कृत होते देखना कतई पसंद नहीं है।’
अक्षय ने हाल ही में ‘बेबी’ ,’होली डे’ ‘गब्बर इज बैक’ आदि जैसी देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के मिशन पर आधारित है।
उल्लेखनीय है कि राज कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय कुमार के अपोजिट ‘द लंच बॉक्स’ फेम निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभायी है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले 22 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।