भारतीय स्टेट बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल ग्रीन कार लोन. आसानी से ले सकते है Electric Vehicles

ऑटो डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक ने Electric Vehicles के लिए एक स्पेशल ग्रीन कार लोन लॉंन्च किया हैं। बैंक ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए। इस ग्रीन कार लोन को लॉंन्च किया हैं। जिससे ग्राहक आसानी से Electric Vehicles की खरीदारी कर सकें। इस लोन से बैंक का मुख्य उद्देश्य हैं कि अधिक से अधिक लोन इसे खरीद सकें। जिससे पर्यावरण के लिए लाभ दायक होगा।

इसमें ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन दिया जाएगा। और ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी कम ब्याज देना होगा। यह लोन मुख्य रूप से सरकारी कंपनियों के रेगुलर कर्मचारी, बिजनेसमैन, पार्टनरशिप फर्म जो इनकम टैक्स एजेंसी, कृषि संबधित व्यक्ति, पारा मिलिट्री सैलरी, डिफेंस सैलरी पैकेज, रक्षा ठिकानों पर शॉर्ट कमिशन्ड ऑफ़िसर आदि लोगों को ग्रीन कार लोन दिया जाएगा।

इस लोन के लिए आवेदक को पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पहचान पत्र,पैन कार्ड,पासपोर्ट फोटो,वोटर आईडी कार्ड, लेटेस्ट सैलरी स्लिप और व्यापारी वर्ग या अन्य के लिए 2 साल का रिटर्न, कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन का कागजात अनिवार्य है।