एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे मोबाइल फ़ोन, जानिए दाम में कितनी होगी वृद्धि

नई दिल्ली. मोबाइल फोन के दाम एक बार फिर आसमान छूने को हैं. शनिवार को हुए जीएसटी कॉउन्सिल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच हुए मीटिंग में जीएसटी दर से सम्बंधित कई फैसले लिए गए. जिसमे मोबाइल फोन, माचिस की तीली, एयरक्राफ्ट और इन्कमटैक्स रिटर्न को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले किये गए.

मोबाइल फोन की जीएसटी दर को 12% से बढाकर 18% कर दिया गया. जिससे मोबाइल फ़ोन की कीमतों में भारी इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा. साथ ही हैंडमेड और मशीन मेड माचिस की तीलियों पर जीएसटी दर 12% कर दी गयी है. हैंडमेड माचिस की तीलियों की जीएसटी दर पहले 5% थी और वहीँ मशीन मेड तीलियों की कीमत 18% थी. दोनों की दर अब 12% कर दी गयी है.

इतना ही नहीं एयरक्राफ्ट के रिपेयर और मैंटनेंस सर्विस को 18% से घटाकर 5% कर दिया गया. साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की दिनांक को बढाकर 30 जून तक कर दिया गया है. इतना ही नहीं यदि आपकी सालाना इनकम 2 करोड़ से ऊपर है.. तो इन्कम टैक्स फाइल करने की अंतिम दिनांक के बाद रिटर्न फाइल करने पर विलम्ब शुल्क नहीं लगेगी.