भारत में लॉन्च हुआ Kia Sonet कॉम्पेक्ट SUV.. जानिये कीमत और फीचर्स..

ऑटो डेस्क। Kia Motors ने Kia Sonet कॉम्पेक्ट SUV कार लॉन्च कर दी हैं। Kia motors ने भारत मे शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये किया हैं। Kia दो ट्रिम लाइनों, 4 इंजन और 5 गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ सोनेट के 15 वेरिएंट में पेश किया हैं। इस गाड़ी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza और Hyundai Venue को टक्कर देगी। इस कार में प्रीमियम फीचर्स के साथ कई इंजन ऑप्शंस अवेलेबल हैं। sonet भारत में Kia Motors की तीसरी कार है।

Kia sonetमें काफी सारे फीचर्स दिए जाएंगे। लेकिन अगर इसके कुछ प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इनमें बोस के प्रीमियम स्पीकर्स का सेटअप, यूवीओ कनेक्टेड एयर प्यूरीफायर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ 6 एयरबैग्‍स, एबीएस, ईबीडी, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्‍टार्ट असिस्‍ट कंट्रोल, वीइकल स्‍टैबिलिटी मैनेजमेंट और ब्रेक असिस्‍ट जैसे फीचर्स है।

कंपनी ने नई Kia Sonet की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है, इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्मय से भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी।