ये पांच गलतियां कभी नहीं करें…

लाइफस्टाइल डेस्क: अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या आपको एक पार्टनर की तलाश है और इसके लिए ऑनलाइन जाने का फैसला किया है तो आपका निर्णय एकदम सही है।

फिर भी, कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है ताकि यह अनुभव आपके लिए कोई दु:स्वप्न न बन जाए। यहां हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं…

1. किसी की तस्वीर देखकर एकदम से उसके दीवाने न हो जाएं। क्योंकि, इंटरनेट पर बहुत-सी जानकारियां गलत होती हैं। इसलिए अगर थोड़ी भी शंका हो तो एक बार जानकारियों को क्रॉसचेक कर लें।
2. जानकारी को लेकर परेशान न हो। कई बार ऑनलाइन डेटिंग करते समय हम बहुत भावुक हो जाते हैं और कम समय में ही सबकुछ जानने की कोशिश करने लगते हैं।
3. प्रोफाइल का मूल्यांकन करें। आपको प्रोफाइल बनाते समय इस बात पर ध्यान देना होगा कि लोग क्या पसंद करते हैं।
4. व्यक्तित्व के बारे में दावे न करें। कई लोग अपनी ही प्रोफाइल पर लिख देते हैं कि ‘मैं आशावादी हूं’ और ‘मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है’।
5. थोड़ी-सी बातचीत के बाद ही कल्पनाओं के संसार में भ्रमण न करें। ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर ऐसा होता है कि एक या दो मुलाकात के बाद लोग कल्पनाओं के संसार में घूमने लगते हैं। इसलिए थोड़ा सतर्क रहें।