5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी.. बंगाल की खाड़ी में तूफान की आशंका..

फ़टाफ़ट डेस्क। बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। ऐसे में यह तूफान में बदल सकता है। इस दौरान विभाग की ओर से पांच राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कम दबाव वाले क्षेत्र आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी बारिश संभावना के कारण अलर्ट जारी किया है। इन पांचों राज्यों के समुद्री इलाकों में 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती हैं।