लड़की ने हेलमेट फेंकते हुए कहा. चालान काटा तो लगा लूंगी फांसी

फ़टाफ़ट डेस्क. देश में Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ रोज कार्यवाही हो रही है. कुछ लोग पुलिस से बचते नज़र आते हैं तो कुछ लोग नियम का पालन करके सर उठाकर चल रहे हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के लिए इस नियम को दिल्ली की सड़कों में फॉलो कराना मुश्किल हो गया है. ट्रैफिक पुलिस से लोग आए दिन बत्तमीजी तो कभी मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. और ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे ट्रैफिक पुलिस से एक लड़की बत्तमीजी कर रही है. जिसकी स्कूटी का नंबर प्लेट और हेलमेट नहीं लगा था.

इसी बात को लेकर वह लड़की ट्रैफिक पुलिस को मारने की धमकी देते हुए और बदतमीजी करती हुई नजर आ रही है. लड़की ने अपना हेलमेट सड़क पर फेंकते हुए कहा कि,चालान हुआ तो फांसी लगा लूंगी, मुझे मरने से डर नहीं लगता. ये वीडियो शनिवार की सुबह दिल्ली के ISBT के पास का है. स्कूटी सवार लड़की का नंबर प्लेट टूटा हुआ है, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि फ़ोन पर बात करते हुए हेलमेट का लॉक भी नही लगा रखा था. काफी बहस के बाद ट्रैफिक पुलिस ने लड़की को बिना चालान किये जाने दिया.