दिल्ली-एनसीआर में फ़िर बढ़ा प्रदूषण का स्तर.. 15 नवंबर तक स्कूल बंद

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर वायु प्रद्षण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. जिसके बाद इन्वॉयरमेंटल पॉल्यूशन अथॉरिटी ने अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कोल आधारित उद्योग, हॉट मिक्स प्लांट समेत प्रदूषण फैलाने वाले संयत्रों को बंद करने को कहा है

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रदूषण रोधी समिति ने बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण ‘आपातकालीन’ स्तर के करीब पहुंचता देख अगले दो दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया. समिति ने लोगों को जहां तक संभव हो, बाहर जाने से बचने और घर में रहकर काम करने की सलाह दी। पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में ‘हॉट-मिक्स प्लांट्स’ और ‘स्टोन-क्रशर’ पर लगे प्रतिबंध को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया।