…तो कल होगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान! पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली. सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स ध्यान दें, 10 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वेबिनार के जरिए स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री, बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स असमंजस में थे कि परीक्षाएं लिखित होंगी या ऑनलाइन. जिसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इन अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों पर लिखित ही होंगी.

बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन या लिखित कराए जाने की बात स्पष्ट होने के बाद अब परीक्षार्थियों को परीक्षा की तारीखों का इंतजार है. परीक्षा की तारीखें जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स असमंजस में हैं, क्योंकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीबीएसई की परीक्षाएं अप्रैल में होंगी या फरवरी में. इससे स्टूडेंट्स असमंजस में है. अब 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री बेविनार के जरिये स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान परीक्षा की तारीखों को लेकर सवाल उठ सकते हैं या शिक्षा मंत्री की ओर से बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.