सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया गिरफ़्तार.. पूछताछ जारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तयैबा के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि आतंकी से जुड़ी अन्य जानकारी नहीं मिल सकी है.

वहीं दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए इस शख्स का नाम राशिक मकबूल शेख है. यह व्यक्ति पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में जैश आतंकवादियों को जरूरी साजो-सामान से मदद पहुंचाने में कथित रूप से शामिल था. राशिक के पास से कई संदिग्‍ध सामग्री मिली है.

अधिकारी ने कहा, उसके पास से बरामद सारी दोषारोपण योग्य सामग्री को जांच तथा अन्य आतंकवादी अपराधों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए रिकार्ड में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि त्राल थाने में उसके विरूद्ध कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है.