देश मे कोरोना के डरावने आंकड़े… पिछले 24 घंटे में इतने नए केस, 1 हज़ार से ज्यादा की मौत… पढ़िए पूरी ख़बर

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से आगे बढ़ने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 94 हजार 372 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1114 लोगों की मौत हो गई है। नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 लाख 54 हजार 356 हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है। देश में अभी कोरोना के 9 लाख 73 हजार 175 एक्टिव केस हैं, जबकि 37 लाख 2 हजार 595 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देश में अबतक 78 हजार 586 मरीजों की जान जा चुकी है।

ICMR के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,71,702 कोरोना जांच की गई है ज​बकि अभी तक 5,62,60,928 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।