कोरोना महामारी में काम करने से किया इंकार.. तहसीलदार ने राजस्व लेखपाल के ख़िलाफ़ दर्ज कराया FIR…

लखनऊ. कोरोना (COVID-19) महामारी को लेकर देश भर में लॉक डाउन है. उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को आपात सुविधा मौहैया कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. लेकिन, कुछ ऐसे अफसर हैं, जो सरकार के फरमान को ही दरकिनार कर दे रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में रामपुर में एक अफसर के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है. रामपुर के मिलक थाने में तहसीलदार की तरफ से राजस्व लेखपाल सुमित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सुमित सक्सेना पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना महामारी में दिए गए कार्य करने से इंकार कर दिया. उनपर प्राकृतिक आपदा में अपने दायित्वों के उल्लंघन का आरोप लगा है. तहसीलदार मिलक के निर्देश पर पर मिलक थाना की पुलिस ने राजस्व लेखपाल सुमित सक्सेना के खिलाफ धारा 186, 187, 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 और 56 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.