प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री तय.. 48 घंटो हो सकता है बड़ा एलान…

नई दिल्ली 

प्रियंका गांधी बहुत जल्दी राजनीति में एंट्री कर सकती हैं. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका राजनीति में आने के लिए राजी हो गई हैं और इस बारे में अगले 48 घंटे में ऐलान कर दिया जाएगा,

प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग कांग्रेस के अंदर लगातार उठ रही हैं. कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर तो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रियंका को मैदान में उतारने की सलाह दे चुके हैं. जबकि यूपी कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका को अमेठी और रायबरेली से बाहर भी प्रचार करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर उन्हें प्रियंका की तरफ से पॉजिटिव संकेत मिले थे.

सूत्रों के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी को लेकर यूपी के लिए एक प्लान बनाया है, जिस पर फाइनल मुहर के लिए वे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे थे. अब जबकि राहुल विदेश से लौट चुके हैं तो प्रियंका को लेकर अगले 48 घंटे में बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है.

पढ़िए – साइकल पर मंत्री

 

पढ़िए – मोदी मंत्रीमंडल में फेरबदल