पेट्रोल के दाम में फिर बढ़ोतरी.. आम आदमी बढ़ी मुश्किलें.. जानिए नया दाम

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ते ही जा रही हैं। सरकारी तेल कंपनियां लगातार कीमत बढ़ते जा रही हैं। आम नागरिकों के लिए मुश्किलें भी बढ़ते जा रही हैं। पिछले 12 दिनों में सिर्फ दो दिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, 10 दिन कीमत में बढ़ोतरी आई हैं। गुरुवार यानी आज पेट्रोल के भाव एक बार फिर बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे बढ़ कर 81.83 रुपये के भाव पर चला गया। अच्छी खबर ये हैं कि डीजल के दामों में कोई बढोत्तरी नहीं हुआ हैं।

आइए जानते हैं, देश के कुछ शहरों के दाम

मुबंई मे पेट्रोल का दाम 88.49 रूपये और डीजल 80.11 रूपये प्रति लीटर हैं।

दिल्ली मे पेट्रोल का दाम 81.83 रूपये और डीजल 73.56 रूपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई मे पेट्रोल का दाम 84.83 रूपये और डीजल 80.11 रूपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता मे पेट्रोल का दाम 83.34 रूपये और डीजल 77.06 रूपये प्रति लीटर हैं।

अपने शहरों का पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने के लिए

कोई भी घर बैठे रोजाना पेट्रोल-डीजल की दाम को चेक कर सकता हैं। इंडियन ऑयल वेबसाइट में और अपने शहर का कोड लिखकर 9224942249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। सभी शहरों का कोड अलग-अलग होता हैं। अपने शहर का कोड जाननें के लिए आईओसीएल की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।