चलती ट्रेन में Tik Tok वीडियो बनाना दो युवकों को पड़ा भारी. अब होगी सजा

मुंबई. में पिछले कुछ सालों से लोकल ट्रेन में अलग-अलग स्टंट करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो बना कर उसे Tik Tok एप पर पोस्ट करने का चक्कर दो युवकों पर भारी पड़ गया.

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक नाबालिग है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था. दोनों को वडाला के GRP जवानों ने स्टंट करते और वीडियो बनाते गिरफ्तार किया.

खिड़की पर लटक कर रहे थे स्टंट

जानकारी के अनुसार वडाला स्टेशन से दोनों ने चलती ट्रेन की गेट पर और खिड़की पर लटक कर स्टंट करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद ट्रेन में सवार अन्य लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने. बाद में पुलिस को सूचना दी गई.

पहले भी कर चुके ऐसा

पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया एप Tik Tok पर स्टंट का वीडियो पोस्ट करने के लिए ऐसा कर रहे थे और पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं.