वकील ने किसान आंदोलन स्थल के पास जहर खाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ये

नई दिल्ली. टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पंजाब के एक वकील ने रविवार को कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद निवासी अमरजीत सिंह को रोहतक के पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पीटीआई के मुताबिक, अमरजीत सिंह ने कथित तौर पर अपने सुसाइट नोट में लिखा कि वह केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अपनी जान दे रहे हैं, ताकि सरकार जनता की आवाज सुनने के लिए विवश हो सके. सिंह ने लिखा कि तीन ”काले” कृषि कानूनों के चलते मजदूर और किसान जैसे आम आदमी ‘ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि वह 18 दिसंबर की तारीख वाले इस सुसाइड नोट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है. झज्जर जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ओर उनके आने पर बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.” उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें अस्पताल प्रशासन ने सूचित किया था.