जस्टिस बोबडे ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ.. बने देश के 47वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली. जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है.. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलवाई.. 17 नवंबर को रिटायर हुए पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ही CJI पद के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी.

जस्टिस बोबडे चीफ जस्टिस के रूप में 18 महीने कार्य करेंगे. वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे. हाल ही में आए अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद फैसले की सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस बोबडे भी शामिल थे.

बतौर CJI जस्टिस एसए. बोबडे के सामने कई बड़े फैसले होंगे, जिनपर उन्हें फैसला सुनाना होगा.. हाल ही में अयोध्या विवाद पर फैसला आया है.. लेकिन इसपर पुनर्विचार याचिका दायर होने का भी निर्णय मुस्लिम पक्ष ने लिया है.. दूसरी ओर सबरीमाला विवाद को अब बड़ी बेंच को सौंपा गया है..ऐसे में बतौर चीफ जस्टिस वह इस बेंच का हिस्सा होंगे..