रेल यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर: किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द, कुछ को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा. पंजाब में किसान मजदूर संगठन समिति रेल रोको आंदोलन कर रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद की गई हैं. 

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची यहां देखें – 

अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
दरभंगा से 01 जनवरी, 2022 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
जयनगर से 31 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
जयनगर से 31 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
कोलकाता से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन होने वाली ट्रेनें – 

जयनगर से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी.
हावड़ा से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर लुधियाना में यात्रा समाप्त करेगी.
धनबाद से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस फिरोजपुर के स्थान पर लुधियाना में यात्रा समाप्त करेगी.
पटना से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना में यात्रा समाप्त करेगी.
संबलपुर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर दिल्ली में यात्रा समाप्त करेगी.

शार्ट ओरिजिनेशन 

अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर नई दिल्ली से चलायी जायेगी.
जम्मूतवी से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना से यात्रा प्रारंभ करेगी.
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर लुधियाना से चलायी जायेगी.
फिरोजपुर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस फिरोजपुर के स्थान पर लुधियाना से चलायी जायेगी.
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के स्थान पर लुधियाना से चलायी जायेगी.
जम्मूतवी से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर सहारनपुर से चलायी जायेगी.
जम्मूतवी से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अंबाला से चलायी जायेगी.